Q. राउरकेला और दुर्गापुर स्टील प्लान की संकल्पना किस पंचवर्षीय में की गयी थी?
Answer: दूसरी
Notes: दूसरी पंचवर्षीय योजना का समयकाल 1956 से 1961 है। राउरकेला स्टील प्लांट की स्थापना एक जर्मनी कंपनी की सहायता से 1961 में की गयी थी। दुर्गापुर  स्टील प्लांट की स्थापना 1956 में की गयी थी।