महाराजा रणजीत सिंह, जिन्हें "शेर-ए-पंजाब" के नाम से जाना जाता है, सिख साम्राज्य के नेता थे। उन्होंने 19वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में उत्तर-पश्चिम भारतीय उपमहाद्वीप पर शासन किया। उनके साम्राज्य में श्रीनगर, अटक, पेशावर, बन्नू, रावलपिंडी, जम्मू, गुजरात, सियालकोट, कांगड़ा, अमृतसर, लाहौर और मुल्तान शामिल थे।
This Question is Also Available in:
English