Q. रघुनाथ राव के भाग जाने के बाद निम्नलिखित में से किसे पेशवा घोषित किया गया था? Answer:
माधवराव नारायण
Notes: माधवराव नारायण, जिन्हें सवाई माधवराव के नाम से भी जाना जाता था, को पेशवा घोषित किया गया। इस घटना के बाद उनके पिता रघुनाथ राव के हत्यारे पर आरोप लगा और वह फरार हो गया। 1795 में माधवराव नारायण का निधन हो गया।