Q. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में मौजूद होता है? Answer:
एमाइड
Notes: यूरिया एक कार्बनिक यौगिक है जिसका रासायनिक सूत्र (NH2)2CO है। इसमें नाइट्रोजन एमाइड रूप में मौजूद होता है। यह पानी में अत्यधिक घुलनशील होता है और पौधों के लिए नाइट्रोजन का प्रभावी स्रोत है। यह सभी स्तनधारियों और कुछ मछलियों में प्रोटीन के चयापचय अपघटन का मुख्य नाइट्रोजनयुक्त अंतिम उत्पाद है।