Q. यूनानी राजदूत प्लेटिया के डेमाकस ने मगध के निम्नलिखित में से किस शासक के दरबार का दौरा किया था? Answer:
बिंदुसार
Notes: प्लेटिया के डेमाकस बिंदुसार या अमित्रघात, जो चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र और उत्तराधिकारी थे, के दरबार में राजदूत के रूप में आए थे। उन्होंने मेगस्थनीज के साथ मिलकर समकालीन समाज और राजनीति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्हें एंटिओकस प्रथम (सेल्यूकस निकेटर के पुत्र) द्वारा भेजा गया था।