Q. यूनाइटेड इंडियन पैट्रियटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी? Answer:
सर सैयद अहमद खान
Notes: सर सैयद अहमद खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कट्टर विरोधी थे। इसी कारण 1888 में उन्होंने यूनाइटेड इंडियन पैट्रियटिक एसोसिएशन की स्थापना की ताकि ब्रिटिश सरकार के प्रति निष्ठा की भावना विकसित की जा सके।