Q. यंदाबो संधि निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? Answer:
असम
Notes: यंदाबो संधि 24 फरवरी 1826 को ब्रिटिश जनरल सर आर्चिबाल्ड कैंपबेल और बर्मी पक्ष के बीच हस्ताक्षरित हुई थी। इस संधि के माध्यम से पहले आंग्ल-बर्मी युद्ध का अंत हुआ। यंदाबो संधि के बाद असम को ब्रिटिश भारत के क्षेत्र में शामिल कर लिया गया।