भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) दिल्ली के मेहरौली पुरातत्व पार्क में धार्मिक ढाँचों पर सर्वेक्षण रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तुत करेगा। मेहरौली पुरातत्व पार्क कुतुब परिसर के पास 200 एकड़ में फैला है और यह प्राचीन से औपनिवेशिक काल तक की भारत की विरासत को दर्शाता है। इसमें 440 से अधिक स्मारक हैं, जिनमें दिल्ली के पहले शहर और 11वीं सदी के तोमर शासकों की राजधानी के अवशेष शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी