Q. मुस्लिम लीग के किस सत्र में "दो-राष्ट्र सिद्धांत" प्रस्तुत किया गया था? Answer:
लाहौर सत्र, 1940
Notes: "दो-राष्ट्र सिद्धांत" पाकिस्तान आंदोलन और 1947 में भारत के विभाजन का आधार था। मुस्लिम लीग ने इसे 1940 के लाहौर सत्र में प्रस्तुत किया था, जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी।