Q. मीर जाफर को दूसरी बार बंगाल का नवाब किस वर्ष घोषित किया गया था? Answer:
1763
Notes: जब मीर कासिम और ब्रिटिश के बीच संघर्ष चरम पर पहुंच गया, तब 1763 में मीर जाफर को दूसरी बार बंगाल का नवाब घोषित किया गया। उन्होंने ब्रिटिश को अपनी दस्तकों के साथ व्यापार जारी रखने की अनुमति दी।