Q. मीठे पानी की जलीय कृषि के केंद्रीय संस्थान (CIFA) कहां स्थित है? Answer:
भुवनेश्वर
Notes: मीठे पानी की जलीय कृषि के केंद्रीय संस्थान (CIFA) एक उन्नत शोध संस्थान है, जो भुवनेश्वर, ओडिशा में स्थित है। यह भारत में अंतर्देशीय जलीय कृषि का सबसे बड़ा केंद्र है। इसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली ने 1987 में स्थापित किया था।