Q. मिलिकन के ऑयल ड्रॉप प्रयोग में निम्नलिखित में से किसकी खोज की गई थी? Answer:
इलेक्ट्रॉन का आवेश
Notes: आर. ए. मिलिकन ने 1906 से 1914 के बीच ऑयल ड्रॉप प्रयोग विकसित किया, जिससे इलेक्ट्रॉन के आवेश का निर्धारण किया गया। इस प्रयोग के अनुसार, इलेक्ट्रॉन का आवेश –1.6 × 10–19 C पाया गया।