Q. मानव शरीर में कोन कोशिकाएं और रॉड कोशिकाएं कहां पाई जाती हैं? Answer:
आंख के रेटिना में
Notes: कोन कोशिकाएं और रॉड कोशिकाएं आंख के रेटिना में मौजूद तीन प्रकार की प्रकाश-संवेदक कोशिकाओं में से एक हैं। कोन कोशिकाएं रंगों की पहचान करती हैं और उजाले में बेहतर काम करती हैं, जबकि रॉड कोशिकाएं कम रोशनी में अधिक प्रभावी होती हैं।