Q. मानव विकास सूचकांक निम्नलिखित में से किसके द्वारा विकसित किया गया था? Answer:
महबूब-उल-हक
Notes: मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) की उत्पत्ति संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की वार्षिक मानव विकास रिपोर्ट में हुई। इसे पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल हक द्वारा 1990 में तैयार और लॉन्च किया गया था।