Q. मानव रक्त का pH ____ होता है: Answer:
थोड़ा क्षारीय
Notes: अम्लता और क्षारीयता को pH स्केल पर मापा जाता है, जिसकी सीमा 0 (अत्यधिक अम्लीय) से 14 (अत्यधिक क्षारीय) तक होती है। इस स्केल पर 7.0 pH को तटस्थ माना जाता है। रक्त सामान्य रूप से थोड़ा क्षारीय होता है और इसका सामान्य pH मान 7.35 से 7.45 के बीच होता है।