Q. महावीर स्वामी किस वंश से संबंधित थे? Answer:
ज्ञातृक
Notes: वर्धमान महावीर ज्ञातृक वंश के एक कुलीन परिवार और क्षत्रिय वंश से संबंधित थे। उनका जन्म कुंडग्राम में हुआ था जो वर्तमान पटना के पास है और उनके पिता इस क्षेत्र के राजा थे। उनकी माता त्रिशला वैशाली के प्रमुख लिच्छवी राजकुमार चेटक की बहन थीं।