Q. महाराष्ट्र के निम्नलिखित में से किस समाज सुधारक ने ज्ञान प्रकाश, इंदु प्रकाश और लोकहितवादी पत्रिकाओं की स्थापना में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई थी? Answer:
गोपाल हरि देशमुख
Notes: गोपाल हरि देशमुख महाराष्ट्र के समाज सुधारक और लेखक थे। उनका मूल उपनाम "शिधये" था। वे "लोकहितवादी" नाम से भी प्रसिद्ध थे। उन्होंने ज्ञान प्रकाश, इंदु प्रकाश और लोकहितवादी पत्रिकाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।