Q. महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक किस शासक को माना जाता है?
Answer:
राव चंद्रसेन
Notes: महाराणा प्रताप का पथ प्रदर्शक जोधपुर के शासक राव चंद्रसेन को माना जाता है| राव चंद्रसेन ने जोधपुर पर 1562 ई. से लेकर 1581 ई. तक शासन किया था| मारवाड़ के इतिहास में इस शासक को भूला-बिसरा राजा या मारवाड़ का प्रताप कहा जाता है, राव चन्द्रसेन को मेवाड़ के राणा प्रताप का अग्रगामी भी कहते हैं |