Q. महात्मा गांधी ने दांडी मार्च किस वर्ष किया था? Answer:
1930
Notes: 12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी के समुद्र तट तक यात्रा शुरू की. उन्होंने समुद्र तट से नमक उठाकर सविनय अवज्ञा सत्याग्रह की शुरुआत की जो ब्रिटिश शासन की नीतियों के खिलाफ एक विरोध था. यह यात्रा 12 मार्च को शुरू हुई और 5 अप्रैल 1930 को समाप्त हुई.