Q. महमूद गजनवी के आक्रमण के बाद निम्न में से किसने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया? Answer:
भीमदेव
Notes: महमूद गजनी के आक्रमण के बाद भीमदेव ने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। 1024 में मूलराज ने इस मंदिर का निर्माण कराया था, जिसे अफगान शासक महमूद गजनी ने नष्ट कर दिया था। उसने थार मरुस्थल के पार स्थित इस मंदिर पर आक्रमण किया था।