हाल ही में जबलपुर, मध्य प्रदेश को भारत के पहले हिंदी माध्यम एमबीबीएस कॉलेज के लिए चुना गया है। यहाँ शैक्षणिक सत्र 2027–28 से 50 सीटों के साथ शुरुआत होगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद ने यह मंजूरी दी है। पढ़ाई के लिए हिंदी में अनुवादित किताबें इस्तेमाल होंगी और प्रशिक्षण सरकारी अस्पताल में होगा। आगे एमडी व एमएस पाठ्यक्रम भी हिंदी में शुरू होंगे।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी