Q. भूदान आंदोलन (Bhoodan Movement) 1951 में किस नेता द्वारा शुरू किया गया था?
Answer:
विनोबा भावे
Notes: ग्रामदान (Gramdan) भूदान आंदोलन का विस्तार है जिसे 1951 में विनोबा भावे ने शुरू किया था। इस पहल के तहत पूरा गांव अपनी जमीन एक साझा ट्रस्ट के अधीन रखता है। वर्तमान में, भारत के सात राज्यों में 3,660 ग्रामदान गाँव हैं, जिनमें सबसे अधिक ओडिशा (1309) में हैं।