हाल ही में खानापुर तालुका में स्थित पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील भीमगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में लोगों के अनधिकृत प्रवेश को लेकर संरक्षणकर्ताओं ने गंभीर चिंता जताई है। यह अभयारण्य कर्नाटक के बेलगावी जिले में पश्चिमी घाट क्षेत्र में स्थित है। दिसंबर 2011 में इसे जैव विविधता की रक्षा के लिए वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था। इसका नाम ऐतिहासिक भीमगढ़ किले के नाम पर रखा गया है जिसे 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज ने पुर्तगालियों से रक्षा के लिए बनवाया था। यह अभयारण्य दांदेली वन्यजीव अभयारण्य, भगवान महावीर अभयारण्य, मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान, नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य और म्हादेई वन्यजीव अभयारण्य की सीमाओं से सटा हुआ है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ