लॉर्ड मेयो या लॉर्ड नास 12 जनवरी 1869 से 8 फरवरी 1872 तक भारत के चौथे वायसराय थे। उन्होंने वित्त के विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया शुरू की। विदेश नीति में उन्होंने अहस्तक्षेप की नीति अपनाई। उन्होंने अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना की ताकि अभिजात्य परिवारों के बच्चों को शिक्षा मिल सके। उनके कार्यकाल में भारत की जनगणना शुरू हुई। वे पद पर रहते हुए मारे जाने वाले पहले गवर्नर जनरल थे। पठान शेर अली ने पोर्ट ब्लेयर में उनकी हत्या कर दी थी।
This Question is Also Available in:
English