Q. भारत में रेलवे और टेलीग्राफी प्रणाली की शुरुआत निम्नलिखित में से किस गवर्नर ने की थी? Answer:
लॉर्ड डलहौजी
Notes: 1852 में, डलहौजी ने भारत में इलेक्ट्रिक टेलीग्राफ प्रणाली की शुरुआत की। 1854 में कलकत्ता से आगरा तक पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू हुई, जिसकी लंबाई 800 मील थी। डलहौजी ने भारत में पहली बार रेलवे की भी शुरुआत की। वह उस समय भारत के गवर्नर-जनरल थे। पहली रेलवे लाइन 16 अप्रैल 1853 को बॉम्बे के बोरी बंदर स्टेशन से ठाणे तक बनाई गई थी।