Q. भारत में डचों की सबसे पहली बस्ती कौन सी थी? Answer:
पुलिकट
Notes: डच ईस्ट इंडिया कंपनी भारतीय उपमहाद्वीप में 1605 से 1825 तक स्थापित रही और 21 साल तक मसालों के व्यापार पर उसका एकाधिकार था। कंपनी के व्यापारी डच कोरोमंडल में बसे, खासकर पुलिकट में, क्योंकि वे वस्त्रों की तलाश में थे जिन्हें वे ईस्ट इंडीज में मसालों के बदले व्यापार कर सकते थे। डच सूरत 1616 में और डच बंगाल 1627 में स्थापित हुए।