Q. भारत में जैन धर्म की स्थापना किसने की? Answer:
महावीर
Notes: जैन ग्रंथों के अनुसार, वर्धमान महावीर, 24वें और अंतिम तीर्थंकर ने 5वीं या 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में जैन धर्म की स्थापना की। इस धर्म का नाम "जिन" (विजेता) से लिया गया है, जो 24 महान शिक्षकों (तीर्थंकरों) को दिया गया एक उपाधि है, जिनके माध्यम से उनका विश्वास प्रकट हुआ।