लॉर्ड चेल्म्सफोर्ड
लॉर्ड चेल्म्सफोर्ड 1916 से 1921 तक भारत के गवर्नर जनरल और वायसराय रहे। उनके कार्यकाल में लखनऊ समझौता (1916), खिलाफत आंदोलन, गांधी का राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरना, रॉलेट एक्ट पारित होना और जलियांवाला बाग हत्याकांड (1919), असहयोग आंदोलन, तीसरा अफगान युद्ध और रावलपिंडी संधि, अगस्त घोषणा (1917) और मोंटेग्यू-चेल्म्सफोर्ड सुधार (1919) जैसे महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए।
This Question is Also Available in:
English