केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में ‘कैंपस टैंक’ लॉन्च किया, जो युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला भारत का पहला स्वदेशी प्लेटफॉर्म है। इसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सतनाम सिंह ने शुरू किया। प्लेटफॉर्म उद्योग, निवेशकों और युवाओं को जोड़कर विचारों को व्यवसाय में बदलने में मदद करेगा। इसमें $6 मिलियन की फंडिंग है और 20,000 युवा उद्यमी व 600 स्टार्टअप पहले ही जुड़ चुके हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी