Q. भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है? Answer:
जंगली भारतीय गधा
Notes: गुजरात के लिटिल रण ऑफ कच्छ में स्थित भारतीय जंगली गधा अभयारण्य भारत का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है, जिसका क्षेत्रफल 4954 वर्ग किलोमीटर है। यह संकटग्रस्त जंगली गधा उपप्रजाति भारतीय जंगली गधा (खुर) के लिए प्रसिद्ध है।