संयुक्त राज्य अमेरिका
22 जुलाई 2025 को भारतीय सेना को तीन अपाचे AH-64E अटैक हेलीकॉप्टरों की पहली खेप संयुक्त राज्य अमेरिका से हिंडन एयरबेस पर मिली। ये हेलीकॉप्टर जॉइंट रिसीट इंस्पेक्शन के बाद जोधपुर में तैनात होंगे। छह अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए $600 मिलियन का समझौता 2020 में हुआ था। अगली खेप नवंबर 2025 तक आएगी। ये अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर भारत की पश्चिमी सीमा पर ताकत बढ़ाएंगे।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी