Q. भारतीय सेना का स्कूल ऑफ आर्टिलरी कहां स्थित है? Answer:
देवलाली
Notes: भारतीय सेना का स्कूल ऑफ आर्टिलरी महाराष्ट्र के नासिक जिले के देवलाली में स्थित है। यह सेना का एक प्रमुख संस्थान है जहां प्रभावी प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां नए उपकरणों के आकलन, उनकी तैनाती के लिए परीक्षण और तोपखाने की फायरिंग से संबंधित नए सिद्धांतों व अवधारणाओं के विकास पर कार्य किया जाता है।