भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 1976 के 42वें संशोधन अधिनियम द्वारा समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता शब्द जोड़े गए थे ताकि आर्थिक न्याय सुनिश्चित किया जा सके और आय व जीवन स्तर की असमानता को समाप्त किया जा सके।
This Question is Also Available in:
English