Q. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में यह प्रावधान है कि 'संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह प्रत्येक राज्य को बाहरी आक्रमण और आंतरिक अशांति से बचाए'? Answer:
अनुच्छेद 355
Notes: अनुच्छेद 355 संघ पर यह दायित्व डालता है कि वह राज्यों को "बाहरी आक्रमण" और "आंतरिक अशांति" से बचाए ताकि प्रत्येक राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार चल सके।