Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गाया गया था? Answer:
1896 का कलकत्ता अधिवेशन
Notes: 1896 में बीडन स्क्वायर, कलकत्ता में हुए कांग्रेस अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने वंदे मातरम् गाया था। पांच साल बाद 1901 में कलकत्ता में एक अन्य कांग्रेस अधिवेशन में दखिना चरण सेन ने इसे फिर गाया।