Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में पार्टी दो गुटों उदारवादी और उग्रवादी में विभाजित हो गई थी? Answer:
सूरत
Notes: सूरत विभाजन 1907 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के भीतर हुआ एक विभाजन था। यह मतभेद उग्रवादी और उदारवादी गुटों की भूमिका को लेकर हुआ, जिससे कांग्रेस में दो अलग-अलग समूह बन गए।