Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में 'मंदी का मौसम' क्या होता है?
Answer: जनवरी-जून
Notes: जुलाई से दिसंबर भारत में मुख्य कृषि मौसम होता है, जबकि जनवरी से जून अपेक्षाकृत सुस्त रहता है। चूंकि भारत की 50% से अधिक कार्यशक्ति कृषि क्षेत्र में लगी होती है, इसलिए इस क्षेत्र की मंदी से पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है।

This Question is Also Available in:

English
Question Source: 📚40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर 40000+ सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तरी श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है। Download the app here.