Q. भारतीय अर्थव्यवस्था में 'मंदी का मौसम' क्या होता है? Answer:
जनवरी-जून
Notes: जुलाई से दिसंबर भारत में मुख्य कृषि मौसम होता है, जबकि जनवरी से जून अपेक्षाकृत सुस्त रहता है। चूंकि भारत की 50% से अधिक कार्यशक्ति कृषि क्षेत्र में लगी होती है, इसलिए इस क्षेत्र की मंदी से पूरी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है।