Q. बोलोमीटर का उपयोग किस मात्रा को मापने के लिए किया जाता है? Answer:
विद्युतचुंबकीय विकिरण की तीव्रता
Notes: जब किसी विशिष्ट आवृत्ति का विद्युतचुंबकीय विकिरण बोलोमीटर के तापमान-आधारित प्रतिरोध पर पड़ता है तो तापमान बढ़ जाता है और इसी के आधार पर विकिरण की तीव्रता मापी जाती है।