Q. बैरकपुर इकाई के सिपाही मंगल पांडे को फांसी किस तारीख को दी गई थी? Answer:
8 अप्रैल 1857
Notes: मंगल पांडे बैरकपुर की 34वीं नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही थे। उन्होंने अपनी इकाई के सार्जेंट मेजर पर गोली चलाई थी। बाद में उन पर आरोप लगा और 18 अप्रैल को फांसी देने का निर्णय हुआ। लेकिन उन्हें दस दिन पहले ही 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई।