Q. 'बुल' और 'बियर' शब्द किससे जुड़े हैं? Answer:
शेयर बाजार
Notes: 'बुल' और 'बियर' शब्द शेयर बाजार में बढ़त और गिरावट को दर्शाते हैं। जब बाजार में कीमतें कुछ महीनों तक लगातार गिरती हैं तो इसे 'बियर मार्केट' कहते हैं। वहीं, जब कीमतें बढ़ रही होती हैं तो इसे 'बुल मार्केट' कहा जाता है।