Q. बिहार दिवस _____ को पूरे राज्य में मनाया जाता है ताकि 1912 में बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार के गठन के दिन को याद किया जा सके। Answer:
22 मार्च
Notes: बिहार दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। इसी दिन 1912 में ब्रिटिश शासन ने बिहार को बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर एक नया राज्य बनाया था।