पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हुआ। इसका उद्घाटन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने इसे ‘सप्तसुर: सेवन नेशंस, वन मेलोडी’ थीम पर आयोजित किया। भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के कलाकारों ने इसमें प्रस्तुति दी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ