Q. बिदेसिया लोक नृत्य किस भारतीय राज्य से जुड़ा है? Answer:
बिहार
Notes: बिदेसिया नृत्य बिहार के भोजपुरी भाषी क्षेत्र में प्रचलित एक लोकप्रिय नृत्य नाटक है। यह पारंपरिक नृत्य 20वीं शताब्दी के लोक रंगमंच से उत्पन्न हुआ। इसका उद्देश्य सामाजिक मुद्दों, विरोधाभासी विषयों और परंपरा व आधुनिकता, शहरी व ग्रामीण जीवन और अमीरी व गरीबी के बीच के संघर्ष को उजागर करना है।