Q. बाल स्वराज पोर्टल किस संस्था से संबंधित है?
Answer: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
Notes: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights - NCPCR) ने गैर सरकारी संगठनों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के साथ 'Identification, Rescue and Rehabilitation of Children in Street Situations' पर एक राष्ट्रीय स्तर की बैठक का आयोजन किया। NCPCR ने 'Standard Operating Procedure (SOP) 2.0 for Care and Protection of Children in Street Situations' विकसित किया है। इसने 'बाल स्वराज पोर्टल - चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएशंस (CiSS)' भी तैयार किया है। इससे पहले, NCPCR ने कोविड-19 के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों को ट्रैक करने के लिए "बाल स्वराज (कोविड-केयर)" पोर्टल विकसित किया था।