Q. बाराबर और नागार्जुन की चट्टानों को काटकर बनाई गई गुफाएँ मुख्य रूप से किस संप्रदाय के साधुओं द्वारा उपयोग की जाती थीं? Answer:
आजीविका
Notes: मक्खलि गोसाल को आजीविका दर्शन का संस्थापक माना जाता है। वे सिद्धार्थ गौतम और महावीर के समकालीन थे। बाराबर और नागार्जुन की गुफाएँ मौर्य काल में आजीविका संप्रदाय के लिए बनाई गई थीं।