1527 ईस्वी में बाबर ने खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराकर उत्तरी भारत पर अधिकार कर लिया था। इस युद्ध में उसने बारूद और तोपों का प्रभावी उपयोग किया। जीत के बाद उसने 'ग़ाज़ी' की उपाधि ली और अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया। यह विजय राजपूत शक्ति के पतन और मुग़ल साम्राज्य के उदय का प्रतीक बनी।
This Question is Also Available in:
English