Q. बाणगंगा मेला राजस्थान के किस जिले में लगता है?
Answer:
जयपुर
Notes: बाणगंगा मेला राजस्थान के जयपुर जिले में लगता है| राजस्थान का बाणगंगा मेला प्रतिवर्ष वैशाख माह (अप्रैल-मई) की पूर्णिमा के दिन बाणगंगा नामक एक छोटी नदी के पास लगता है| ऐसा माना जाता है कि यह जलधारा पांच पांडवों में से एक अर्जुन द्वारा निर्मित की गई है। कहते हैं कि महाभारत काल में जब भीष्म पितामह शर-शय्या पर थे तब उनकी प्यास बुझाने के लिए अर्जुन ने एक बाण पृथ्वी में मार कर जलधारा उत्पन्न की थी। अतः यह मान्यता है कि उनके बाण से उत्पन्न यह जलधारा ही बाणगंगा नदी के नाम से विख्यात हो गई।