Q. बांगड़ का धणी के नाम से किसे जाना जाता है?
Answer:
बाबा शक्कर पीर
Notes: बांगड़ का धणी के नाम से बाबा शक्कर पीर को जाना जाता है| बाबा शक्कर पीर की दरगाह राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित है| कौमी एकता के प्रतीक के रूप में ही यहां प्राचीन काल से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशाल तीन दिवसीय मेला लगता है। इनकी दरगाह के परिसर में एक विशाल पेड़ है जिस पर जायरीन अपनी मन्नत के धागे बांधते हैं। मन्नत पुरी होने पर गांवों में राती जगा होता है जिसमें महिलाएं बाबा के बखान के लोकगीत जकड़ी गाती हैं।