बक्सा टाइगर रिजर्व (BTR) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बक्सा नेशनल पार्क के अंदर स्थित है और 760 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां बाघ, सिवेट, हाथी, गौर (भारतीय बाइसन), जंगली सूअर और लाल जंगल फाउल जैसे कई जीव पाए जाते हैं। इस रिजर्व में पाई जाने वाली संकटग्रस्त प्रजातियों में भारतीय बाघ, एशियाई हाथी, तेंदुआ बिल्ली, बंगाल फ्लोरिकन, रीगल अजगर, चीनी पैंगोलिन और हिस्पिड खरगोश शामिल हैं।
This Question is Also Available in:
English