बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना 1843 में जॉर्ज थॉम्पसन, द्वारकानाथ टैगोर, चंद्र मोहन चटर्जी और परमानंद मैत्रा के संयुक्त प्रयासों से हुई थी। इसका उद्देश्य सभी वर्गों के कल्याण और उन्नति को सुनिश्चित करना था, जो ब्रिटिश शासन के प्रति निष्ठावान रहते हुए किया गया। 1851 में ज़मींदार सोसाइटी और बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी का विलय होकर ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन बनी।
This Question is Also Available in:
English